विश्व की पहली Nasal Vaccine : भारत में iNCOVACC के उपयोग को मिली मंज़ूरी, जाने क्या है Bharat Biotech की iNCOVACC नेज़ल वैक्सीन और कैसे काम करेगी ये वैक्सीन

हाल ही में चीन में बढ़ते कोरोना के मामले, दुनिया भर के लिए एक चिंता का विषय बन गए हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना से जंग में भारत को एक और हथियार मिल गया है, दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन यानी नाक से दी जाने वाली वैक्सीन को केंद्र सरकार उपयोग के लिए मंज़ूरी मिल गई है। भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन iNCOVACC को 23 दिसंबर, शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है।

भारत बायोटेक ने, 6 सितम्बर को ये घोषणा की थी कि iNCOVACC (BBV 154) को आपात स्यिति में सीमित इस्तेमाल के लिए भारत के औषधि महानयंत्रक(Drugs Controller General of India) की मंजूरी मिल गई है।

nasal vaccine

दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन iNCOVACC

दुनिया के विकसित देश जब महामरी से झूझ रहे थे, तब भारत ने एक नहीं बल्की 2-2 वैक्सीन बना कर दुनिया को चौक दिया था, इसके बाद भारत ने न केवल भारत वासियों को बल्की, विदेश में भी वैक्सीन एक्सपोर्ट कर लाखो जाने बचाइ। ऐसे में एक बार फिर भारत ने विश्वगुरु बनने की राह में एक और कदम उठाया है और दुनिया में पहली nasal vaccine iNCOVACC लाकर। भारत बायोटेक की iNCOVACC वैक्सीन अपने आप में ही एक पहली ऐसी वैक्सीन है जो नाक में दी जाने वाली वैक्सीन होगी। is Vaccine की दो बूंद डलवाने से ही कोरोना बेअसर हो सकता है।

अभी ये वैक्सीन केवल निजी अस्पातलों में ही उपलब्ध होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जल्दी ही इसे सरकारी अस्पतालों से लेकर मार्केट में भी मुहैया कर सकती है। इस वैक्सीन को मंज़ूरी मिलने से अब लोग इंजेक्शन से बचेंगे, क्यूंकी ये वैक्सीन नाक में केवल दो बूंद डलवाने से ही कारगार साबित होगी।

worlds first nasal vaccine

iNCOVACC अब कोविन ऐप पर शामिल

हालांकी भारत बायोटेक ने iNCOVACC की आपत स्थिति में इस्तेमाल के लिए भारत के औषधि महानयंत्रक (Drugs Controller General of India) से मंजुरी मिलने की सूचना सितंबर महीने में दी थी। लेकिन भारत बायोटेक ने नवंबर में अपनी nasal vaccine को लेकर केंद्र सरकार से संपर्क किया था। अन्होंने iNCOVACC को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया था, ताकि इसे लेने वाले लोगो को टीकाकरण का प्रमाण पत्र मिल सके।

और अब जब मंज़ूरी मिल चुकी है, तो iNCOVACC को भी बाकी मान्यता दी गई वैक्सीन, कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड या कोवोवैक्स, रूस की स्पुतनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बवैक्स के साथ कोविन पोर्टल पर सूचीबद्द की गई है।

covid vaccine

नेजल वैक्सीन iNCOVACC होगा ज्यादा असरदार

iNCOVACC एक इंट्रामस्कुलर वैक्सीन की जगह नेसल वैक्सीन है। ये वैक्सीन नाक में दो बूंद डाल कर दिया जाएगा। ये इंजेक्शन के जराया बन में नहीं लगेगा। नेसल वैक्सीन को मस्कुलर वैक्सीन के मुताबिक ज्यादा असर माना जाता है।

मनसुख मांडविया ने नाक के टीके के लिए क्या कहा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 22 दिसंबर को राज्यसभा में बताया की विशेषज्ञ समिति ने नेसल वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है

दुनिया में कोरोना का प्रकोप

दुनिया से कोरोना जाने का नाम नहीं ले रहा, नए वेरिएंट के साथ, चीन में कोरोना के मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं। चीन में केस बढ़ाना दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है, न केवल चीन बाल्की अमेरिका, फ्रांस, जापान में भी केस बढ़ रहे हैं। आज कोरोना के एक्वीट मामलों की संख्या अमेरिका में 19 लाख 50 हजार से ज्यादा, फ्रांस में 11 लाख से ज्यादा, ब्राजील में 6 लाख 75 हजार से ज्यादा, ऑस्ट्रेलिया में 1 लाख 24 हजार से ज्यादा, चीन में 39 हजार और 400 से ज्यादा है। और भारत 3 हजार 380 हैं।

  • Related Posts

    ऐसे में भी कोई सरकार के खिलाफ न बोले ?

    चरण सिंह अब बात इतना काला धन लाने…

    Continue reading
    तो आर्थिक नीतियां और टैरिफ विवाद है ट्रंप की भारत पर आक्रामक बयानबाजी का कारण!    

    नई दिल्ली। मौजूदा समय इस बात की चर्चा…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ट्रेड यूनियनों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को 09 जुलाई को हड़ताल करने का फिर दिया नोटिस

    • By TN15
    • May 20, 2025
    ट्रेड यूनियनों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को 09 जुलाई को हड़ताल करने का फिर दिया नोटिस

    गद्दारी का साया?

    • By TN15
    • May 20, 2025
    गद्दारी का साया?

    “गद्दारी का साया: जब अपनों ने ही बेचा देश”

    • By TN15
    • May 20, 2025
    “गद्दारी का साया: जब अपनों ने ही बेचा देश”

    कलम लाऊँगा

    • By TN15
    • May 20, 2025
    कलम लाऊँगा

    ऐसे में भी कोई सरकार के खिलाफ न बोले ?

    • By TN15
    • May 20, 2025
    ऐसे में भी कोई सरकार के खिलाफ न बोले ?

    बचना मुश्किल लग रहा है जासूसी में फंसी ज्योति मल्होत्रा का !

    • By TN15
    • May 20, 2025
    बचना मुश्किल लग रहा है जासूसी में फंसी ज्योति मल्होत्रा का !