The News15

मैसर्स- वैलोसिस सिस्टम कम्पनी के समक्ष सीटू के बैनर तले श्रमिकों ने किया धरना-प्रदर्शन 

Spread the love

नोएडा, गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकल जाने के विरोध में वैलोसिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ए- 11 व 25, सेक्टर- 67, नोएडा के संविदाकार मैसर्स प़ोमाइंड इन्टीग्रेटेड मैनेजमेंट के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों ने कांटेक्ट लेबर इंप्लाइज यूनियन “सीटू” के बैनर तले यूनियन के महामंत्री व सीटू जिला महासचिव रामसागर, जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ, सदस्य विवेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कंपनी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।
धरनारत श्रमिकों को कंपनी के संविदाकार और श्रम विभाग द्वारा समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन दिए जाने और मुद्दे के समाधान के लिए अपर श्रम आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के समक्ष 06 अगस्त 2024 को पक्षो को नोटिस जारी कर वार्ता की तारीख निश्चित किया गया। उक्त आधार पर यूनियन ने वैलोसिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के समक्ष चल रहा धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि ,06 अगस्त 2024 को अपर श्रम आयुक्त के समक्ष प्रस्तावित वार्ता में समस्या का समाधान नहीं निकला तो कंपनी के समक्ष फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।