सीटू, माकपा, जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर 9 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीपीआई (एम) गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने आज सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की ऐतिहासिक घटना 9 अगस्त 1942 अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मनाई और उक्त आंदोलन में शहीद हुए देशभक्तों को शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन स्वतंत्रता संघर्ष की बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है सही मायनों में यह एक जन आंदोलन था जिसमें लाखों देशवासियों ने हिस्सा लिया इस आंदोलन ने बड़ी संख्या में युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किया, अंग्रेजी हुकूमत की आंदोलन के प्रति काफी सख्त रवैया अपनाने के बावजूद भी आंदोलन को दबाने में 1 वर्ष से अधिक का समय लगा उक्त आंदोलन में बड़ी संख्या में देशभक्त लोगों की जान चली गई हम उन सभी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए और उनकी शहादत को हमेशा याद रखते हुए जिन सिद्धांतों और मकसद के लिए उन्होंने अपनी जान दी उसके लिए निरंतर कार्य को और आगे बढ़ने का प्रयास करते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जनवादी महिला समिति जिला प्रभारी गौतम बुध नगर कामरेड आशा यादव ने उक्त आंदोलन व उसके देश की आजादी में योगदान को विस्तार से कार्यकर्ताओं के बीच रेखांकित किया।
कार्यक्रम को सीटू जिला महासचिव रामसागर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, रोमा शर्मा, समाजसेविका सुमन राय,माकपा नेता भीखू प्रसाद, रमाकांत सिंह, विजय गुप्ता, शंभू पेंटर, सीटू नेता पूनम देवी, भरत डेंजर, सपना आदि ने संबोधित किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *