The News15

विन्सप़ी फैशन कम्पनी पर सीटू के बैनर तले मजदूरों ने किया प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

Spread the love

नोएडा, बकाया वेतन व ओवर टाइम की धनराशि भुगतान की मांग पर वस्त्र सिलाई उद्योग कामगार यूनियन “सीटू” के बैनर तले सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव राम स्वारथ के नेतृत्व में मजदूरों ने मैसर्स- विन्स प़ी फैशन प्राइवेट लिमिटेड सी- 73, सेक्टर- 88, नोएडा कंपनी पर प्रदर्शन किया।
कम्पनी मालिक श्री हरेंद्र सिंह द्वारा 11 नवंबर 2024 को वेतन का भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिए जाने पर मजदूरों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि 11 नवंबर 2024 को कंपनी द्वारा मजदूरों का बकाया अर्जित वेतन व ओवरटाइम की धनराशि का भुगतान नहीं किया तो वे फिर कंपनी पर धरना प्रदर्शन करेंगे।