The News15

पानी की कमी से परेशान महिलाओं ने किया पंचायत कार्यालय का घेराव

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

रानीगंज- रानीगंज के बल्लभपुर इलाके में पानी की कमी के कारण महिलाओं ने बुधवार को पंचायत कार्यालय का घेराव किया और सड़क पर बाल्टियां और घड़े रखकर रोड जाम कर दिया। उन्होंने पानी की आपूर्ति की मांग की, क्योंकि पिछले पांच दिनों से उन्हें पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के बीच पानी की कमी से उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं। महिलाओं ने पंचायत प्रधान पर आरोप लगाया कि वे इस इलाके में तृणमूल को वोट नहीं मिलने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं करवा रही हैं।

स्थानीय महिलाओं ने कहा कि उन्हें पिछले पांच दिनों से पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है,जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है एक तो भीषण गर्मी ऊपर से पानी की कमी। कहीं-कहीं पानी आता है तो प्रेशर बहुत कमम रहता है। सभी लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। अगर 30 लोगों का लाइन रहेगा तो मात्र 10 लोगों को ही पानी मिलेगा। जिसे लेकर हम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। पानी को लेकर हम लोगों ने प्रधान को बार-बार कहा लेकिन पंचायत प्रधान कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इसके साथ ही महिलाओं ने पंचायत प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान ने कहा है कि इस इलाके से तृणमूल को वोट नहीं मिला है इसलिए इस इलाके में पानी नहीं मिलेगा।
इस दौरान बल्लवपुर पंचायत प्रधान मीणा धीबर ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने पीएचई विभाग से संपर्क करके तुरंत पानी की आपूर्ति करवाई। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य इलाकों में भी जहां पानी की समस्या है, वहां टैंकर द्वारा पानी पहुंचाया जा रहा है। मीणा धीबर ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना उनका कर्तव्य है और उन्होंने समय रहते पानी की समस्या का निवारण किया।