श्रीराम जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन की भव्य प्रस्तुति
मुजफ्फरपुर। रामलाल के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नया टोला कटही पुल स्थित श्रीराम जानकी सुग्गा मंदिर में भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर परिसर रामधुन, सोहर, समधन और भजन-कीर्तन से गूंज उठा। महिलाओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने श्रीराम के त्याग, सहिष्णुता, सद्भाव और समरसता को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। महिलाओं ने सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेते हुए कहा कि आज के समाज को श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही जीवन की सार्थकता को समझना चाहिए।
कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं ने श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट की। श्रीमती मीना ठाकुर ने “जन्म लियो अयोध्या में चारों भैया…” जैसे भावपूर्ण गीत गाकर समां बांध दिया।
इस पावन अवसर पर श्रीमती उषा सिन्हा, श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना झा, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती सावित्री देवी, मंदिर के पुजारी श्री विजय दास, न्यास समिति सदस्य श्रीमती रंजना सिन्हा, श्री बालेश्वर नारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्री चितरंजन सिंह, श्री रामचंद्र सिंह, श्री शैलेंद्र कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आगत भक्तों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ सभा का समापन किया गया।
Leave a Reply