सड़क पर ही कपड़े से घेर बनाया गया प्रसव कक्ष
भागलपुर। भागलपुर शहर ही नहीं पूरे जिला में जाम का असर ऐसा है कि अच्छा खासा आदमी भी बीमार हो जाये। इसी जाम का असर एक बार फिर से देखने को मिला जहां जाम में फंसी एक प्रसूता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। मामला सुल्तानगंज की है जहां राजगांगपुर निवासी रंजीत कुमार अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद अस्पताल लेकर जा रहे थे। घर से करीब आधे घंटे की दुरी वाले अस्पताल वे लोग तीन घंटे में भी नहीं पहुंच सके कारण था भीषण जाम। जाम की वजह से प्रसूता की गाड़ी आगे बढ़ ही नहीं पा रही थी।
वाहन चालक ने उन्हें सड़क पर ही उतार दिया। इस दौरान महिला सड़क पर दर्द से कराहती रही।तभी वहां से गुजर रही दो ममतकर्मियो की नजर उस पर पड़ी और उन लोगों ने सड़क पर ही महिला का प्रसव करवाया। इस दौरान आसपास मौजूद अन्य लोगों ने कपडे से घेर कर प्रसव कक्ष बना दिया और महिला का प्रसव हुआ। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं।
महिला ने बेटे को जन्म दिया है। मामले में लोगों ने कहा कि अगर मौके पर स्थानीय महिलाऐं और ममताकर्मी नहीं आती तो फिर महिला के साथ कुछ अनहोनी भी हो सकती थी और इस सबका कारण बनता जाम। प्रशासन को शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए।