The News15

दिखा देंगे सुब्रत राय को आईना : अभय देव शुक्ला

Spread the love

निवेशकों और एजेंटों के भुगतान को लेकर सहारा इंडिया के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच ऑल इंडिया जनांदोलन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला से द न्यूज 15 की एंकर अंजली राठौर ने विस्तार से बातचीत। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका संगठन भुगतान का लेकर सहारा इंडिया के खिलाफ क्या-क्या  रणनीति बना रहा है। कैसे-कैसे विभिन्न राज्यों में उनका आंदोलन चलेगा।