असम के सीएम हेमंता बिस्व सरमा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच शब्दों के जोरदार तीर चल रहे हैं। गुवाहाटी की रैली में केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी असम में गंदी राजनीति कर रही है। दिल्ली सीएम के आरोप पर हेमंता ने उन्हें घेरा और उनको डरपोक तक बता डाला।
केजरीवाल ने गुवाहाटी की रैली में कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकारें मुफ्त बिजली दे रही हैं और अगर यह पार्टी असम में सरकार बनाती है तो यहां भी ऐसा ही होगा। उन्होंने असम में सत्ता में आने पर राज्य के सभी बेरोजगार युवकों के लिए नौकरियों का वादा भी किया। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में दिल्ली में सत्ता में आई और 2016 में बीजेपी असम में आई। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली का चेहरा बदल दिया है। हेमंता बाबू ने सात साल में राज्य के लिए क्या किया है ? कुछ नहीं केवल गंदी राजनीति।
असम के सीएम हेमंता बिश्व सरमा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने गुवाहाटी की रैली के दौरान उनके बयान के लिए केजरीवाल को जमकर घेरा। उन्होंने आप चीफ को डरपोक बताते हुए कहा कि उनकी वीरता विधानसभा के भीतर तक ही सीमित है। सरमा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा में मेरे खिलाप भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन मैं उन पर कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें नियमों के तहत संरक्षण प्राप्त है। मैंने उन्हें सदन के बाहर वही आरोप दोहराने की चुनौती दी थी और फिर मैं उन्हें अदालत में देखूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली का चेहरा बदल दिया है। हेमंता बिश्व सरमा ने सात साल में राज्य के लिए क्या किया है ? कुछ नहीं केवल गंदी राजनीति। सरमा की पत्नी के चलाए जा रहे निजी स्कूल को लेकर असम के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री की पत्नी एक निजी स्कूल चलाती हैं आप इस सरकार से सरकारी स्कूलों में सुधार की उम्मीद कैसे कर सकते हैं ?
हेमंता बिश्व सरमा ने कहा कि केजरीवाल ने विधानसभा में काफी कुछ कहा कि लेकिन यहां कुछ भी कहने की उनकी हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने बहुत अनाप शनाप बोला लेकिन मेरे खिलाफ आरोपों पर कुछ नहीं कहा। असम के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि यदि केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो वह आप प्रमुख के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। सरमा ने कहा कि केजरीवाल की वीरता विधानसभा के भीतर ही सीति है क्योंकि उन्हें वहां विशेषाधिकार प्राप्त हंै। असम के सीएम ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन मैं उन पर कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें नियमों के तहत संरक्षण प्राप्त है। मैंने उन्हें सदन के बाहर वही आरोप दोहराने की चुनौती दी थी और फिर मैं उन्हें अदालत में देखूंगा।
गौरतलब है कि असम के सीएम हेमंता बिश्व सरमा और दिल्ली के सीएम मैअरविंद केजरीवाल के बीच पिछले कुछ समय से लगातार आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। हेमंत ने आरोप लगाए कि केजरीवाल के साथ हम दिल्ली के दौरे पर जाएंगे पर लुटियंस और दक्षिण दिल्ली नहीं। केजरीवाल के साथ उन जगहों पर जाएंगे जहां मैं लेकर जाऊंगा, जहां दिल्ली के 80 प्रतिशत लोग रहते हंै। केजरीवाल ने दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों को जिंदगी नर्क बना दिया है। न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं हैं। असम के सीएम ने अपने राज्य के लोगों की संस्कृति नहीं सीखी है जो अपने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दो दिनों से वह मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे जेल में डाल देंगे। क्या मैं आतंकवादी हूं ? मैं हेमंता बाबू को अपने घर दिल्ली में चाय पीने के लिए आमंत्रित करता हूं और अगर वह समय दे सकते है तो मेरे साथ भोजन भी कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं उन्हें शहर दिखाऊंगा कि हमने वहां क्या शानदार काम किया है।