यूपी से अगले 3 साल में खत्म हो जाएगी गरीबी ?

सीएम योगी ने गरीबी मिटाने का मंच से किया ऐलान
यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने का किया वादा  
महराजगंज में रोहिन बैराज के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी   
हर गरीब के सिर पर छत, खेत में पानी और हाथ में काम देने का लक्ष्य बताया योगी आदित्यनाथ ने मुसहर, वनटांगिया और थारू जैसी जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की बात की योगी ने 

द न्यूज 15 ब्यूरो

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले तीन साल में प्रदेश से गरीबी को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार हर गरीब के सिर पर छत, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में यूपी देश का नंबर वन राज्य बनेगा और तीन साल में प्रदेश से गरीबी खत्म होगी, लेकिन इस बयान को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है विपक्ष ने कहा ये वही बीजेपी है जिसने किसानों की आय दोगुनी करने और हर गरीब के सर पर छत देने का वादा किया था लेकिन ये वादे आज तक पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि ये वादा भी सिर्फ एक वादा ही साबित होगा और कुछ नहीं।

सीएम योगी रोहिन बैराज के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 654 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों के समय “एक जनपद, एक माफिया” का राज था, लेकिन अब “एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज” बन रहा है. उन्होंने कहा कि अब दंगाई जेल में हैं, त्यौहार पर डर का नहीं, उल्लास का माहौल है.

गरीब, किसान और नौजवान के हित में सरकार : सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए सरकार की योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। मुसहर, वनटांगिया और थारू जैसी जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाराजगंज जिले में रोहिन नदी पर बने नए बैराज से 16 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और 5400 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिलेगा।
सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने पिछले आठ साल में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा दी है और 14 लाख किसानों को मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों को सशक्त बनाने पर है।

वक्फ बोर्ड संशोधन कानून से जमीनों की लूट पर लगेगी रोक

मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्फ के नाम पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होगा। यह जमीन अब अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और किसानों के हित में काम आएंगी।

लाभार्थियों को मिला सरकारी योजनाओं का तोहफा

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने लाभार्थियों को चेक, टूलकिट, टैबलेट, आयुष्मान कार्ड, आवास की चाबी, पोषण पोटली, खेल सामग्री, नियुक्ति पत्र जैसे कई जरूरी सामान और सुविधाएं दीं।  उन्होंने कहा कि अब योजनाओं का लाभ सीधा आम जनता तक पहुंच रहा है।

यूपी विकास और विरासत दोनों का संगम बन चुका है 

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज दूसरा नंबर है। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, राम मंदिर और सरयू नहर परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब यूपी विकास और विरासत दोनों का संगम बन चुका है। सीएम योगी ने अंत में सभी लोगों से 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक कार्यक्रम टीवी पर देखने की अपील की और सभी को शुभकामनाएं दीं।

योगी सरकार का फोकस कानून व्यवस्था पर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2017 से सत्ता में है। सरकार का फोकस कानून व्यवस्था, विकास और गरीबों की योजनाओं पर रहा है। हालांकि विपक्ष अक्सर इन वादों पर सवाल उठाता रहा है. किसानों की आय दुगनी करने और हर गरीब को घर देने जैसे वादों को लेकर भी सरकार की आलोचना होती रही है। अब देखना होगा कि योगी सरकार अगले तीन साल में गरीबी हटाने का अपना यह बड़ा वादा पूरा कर पाती है या नहीं।

  • Related Posts

    राजीव कृष्ण बन सकते हैं यूपी के नए डीजीपी!

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के…

    Continue reading
    बिजनौर में सेना के शौर्य व पराक्रम का अभिनंदन करने के लिए निकली गई तिरंगा यात्रा

    बिजनौर । आपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    • By TN15
    • May 24, 2025
    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    शुभमन गिल भारतीय टीम के नए कप्तान 

    • By TN15
    • May 24, 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर!