आज से ‘फ्रंट फुट’ पर खेलेंगे लालू यादव?

 रुटीन चेकअप के बाद आरजेडी सुप्रीमो ने लिया बड़ा फैसला

 पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से लौट आए हैं। लालू किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रुटीन चेकअप पर सिंगापुर गए थे। हालांकि लालू पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मगर लौट के बाद वह और भी ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। पटना पहुंचते ही उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह अपने तमाम विधायक, सांसदों और पार्षदों के साथ बैठक करना चाहते हैं। आज बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आरजेडी दफ्तर में होने वाली है। इसके लिए राजद दफ्तर में तैयारी पूरी कर ली गई है।
माना जा रहा है किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब लालू प्रसाद यादव पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान वह राजनीतिक रूप से बहुत ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आए, लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में धमाकेदार एंट्री कर सकते हैं। अब तक लालू प्रसाद यादव पर्दे के पीछे से राजद की कमान संभाले हुए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में वह फ्रंट फुट पर खेलने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। इसका मुजाहिरा आज आरजेडी दफ्तर में देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव तमाम सांसदों, विधायकों और पार्षदों को ‘गुरु मंत्र’ देने वाले हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी 10 सितंबर से अपनी ‘जन आभार’ यात्रा पर निकलने वाले हैं। उससे पहले लालू प्रसाद यादव का सक्रिय होना, बिहार की राजनीति में हलचल पैदा करने वाला है। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं, और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। प्रशांत किशोर से लेकर बीजेपी के बड़े नेता भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि लालू प्रसाद यादव की सक्रियता तेजस्वी यादव के लिए कौन सी जमीन तैयार कर पाती है? बिहार में विधानसभा चुनाव को अब लगभग 1 साल से भी काम का समय बचा है। इस बीच अगले महीने झारखंड में भी चुनाव होना है। इन सब के बीच लालू प्रसाद यादव का स्वस्थ होकर फ्रंट फुट पर आना विपक्षी पार्टियों के लिए सर दर्द साबित हो सकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *