The News15

अपने फैंस के लिए करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत : रीना अग्रवाल

दर्शको को लुभाना इतना आसान नहीं
Spread the love

मुंबई| रीना अग्रवाल जो की ‘बड़े अच्छे लगते है २’ की अभिनेत्री है | उनका मन्ना है की आज के समय मे दर्शको को लुभाना इतना आसान नहीं है खासकर जब विभिन्न प्लेटफार्म पर कई तरह का कंटेंट मौजूद हो। रीना, इसमें मुख्य किरदार राम (नकुल मेहता द्वारा अभिनीत) की प्रेमिका वेदिका की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा, “बीते सालों में दर्शकों की पसंद में बदलाव आया है, उनकी सोच विकसित हुई है, इसलिए टेलीविजन पर उन्हें अच्छा कंटेट देने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा शो, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ लगातार दर्शकों का प्यार और प्रशंसा बटोर रहा है। हमें और अच्छा करना चाहिए। मुझे व्यक्तिगत रूप से एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है, जिसे जनता ने बहुत पसंद किया है ।”

शो के आगामी ट्रैक में दिखाया जाएगा कि वेदिका चीजों को और ज्यादा मुश्किल बनाने और राम और प्रिया के बीच संघर्ष पैदा करने के लिए राम और प्रिया (दिशा परमार) के घर में चली जाएगी।

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।