करनाल मेयर पद का नामांकन भरवाने के लिए उम्मीदवार रेनू बाला गुप्ता के साथ पहुंचे विधायक जगमोहन आनंद
करनाल, (विसु)। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का संदेश देंगे और भाजपा की मेयर उम्मीदवार व सभी 20 वार्डों में उम्मीदवार बड़ी जीत हासिल करेंगे। विधायक जगमोहन आनंद सोमवार को मेयर उम्मीदवार रेनू बाला गुप्ता के नामांकन उपरांत मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
विधायक जगमोहन आनंद रेलवे रोड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचे। यहां भाजपा की मेयर पद उम्मीदवार रेनू बाला गुप्ता व सभी 20 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी पहुंचे। सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया। इसके उपरांत बड़े जन सैलाब के साथ नामांकन यात्रा निकली और सभी ने अपना नामांकन दालिख किया. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि आज से नामांकन भरे जाने के बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों को पहुंचाया जाएगा। भाजपा सरकार नॉन स्टॉप करनाल के लिए प्रतिबद्ध है। करनाल की जनता कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने का कार्य करेगी।
तेज गति से होंगे विकास कार्य
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल की जनता ने सर्वप्रथम लोकसभा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को विजय का आशीर्वाद दिया, इसके उपरांत विधानसभा चुनाव में मुझे विजयी बनाया। इसी प्रकार इस नगर निगम चुनाव में सभी भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाएगी। ट्रिपल इंजन की सरकार और तेज गति से विकास कार्य करेगी। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा का मतदाता साइलेंट मतदाता है, जो सीधे वोट डालने के लिए निकलता है।