The News15

क्या Bharat Jodo Yatra से Congress बना पाएगी अपनी पुरानी पहचान !

Spread the love

Congress के नेता Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra चल रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी तितर-बितर होती नजर आ रही है और राजस्थान में अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के कारण पार्टी में नेताऔं के बीच खटप़ट होती दिखाई दे रही है. अब सवाल है कि क्या कांग्रेस में परिवारवाद खत्म हो जाएगा.. और भारत जोड़ो यात्रा से क्या राहुल गांधी कांग्रेस की पुरानी पहचान वापस ला पाएंगे… देखिए The News15 पर जनता की क्या है इस मुद्दे पर राय