Site icon The News15

पत्नी को खेत में बुलाकर गला रेतकर हत्या

-प्रेम विवाह के बाद पत्नी को अपनाने से इनकार
-कटिहार में दिल दहला देने वाली वारदात

कटिहार। कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में नीरज कुमार मंडल ने बेरहमी से अपनी पत्नी काजल कुमारी की हत्या कर दी। चार साल पहले प्रेम विवाह करने के बावजूद नीरज ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया था।

कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रताड़ना जारी:

2023 में अदालत के आदेश पर नीरज को काजल को घर लाना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी उसने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। काजल ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया, जिससे नाराज होकर नीरज ने एक साजिश रची और उसे खेत में बुलाकर गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद:

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की हालत देखकर पहले मारपीट और फिर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

गांव में आक्रोश, आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग:

इस जघन्य हत्याकांड के बाद गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने नीरज कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version