द न्यूज 15
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांच चरण का चुनाव खत्म हो चुका है और अब राजनैतिक दल छठें चरण की तैयारी में लग गए हैं। पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू सीट खूब चर्चा में रही। इसी विषय को लेकर पत्रकार ने केशव प्रसाद मौर्य से पूछा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सिराथू प्रचार करने नहीं आए? इस सवाल पर यूपी डिप्टी सीएम ने झल्लाते हुए जवाब दिया।
‘द लल्लनटॉप’ चैनल पर हुए इस इंटरव्यू के दौरान पत्रकार द्वारा केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि प्रचार के आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह रैली करने सिराथू आए थे लेकिन योगी आदित्यनाथ यहां पर नहीं आए? इस सवाल पर यूपी डिप्टी सीएम ने तल्ख रवैये के साथ जवाब दिया कि, ‘ ऐसे सवाल क्यों कर रहे हो… सवालों के कोई विवाद खड़े करना चाहते हो क्या?
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : केशव प्रसाद मौर्य के इस वीडियो पर यूजर्स चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। छोटे लाल यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि इतना झल्ला काहे रहे हैं? जाल में फंस गए हैं, साबित हो रहा हैं। अनुराग श्रीवास्तव नाम के एक यूजर लिखते हैं – इशारों को अगर समझो… राज को राज रहने दो। वो सवाल पूछना चाहिए जो डिप्टी सीएम चाहते हैं, दुखती नस पर हाथ रख दोगे तो सिराथू फसेगा ही।