बी. कृष्णा
महाराष्ट्र में एक चरण में एवं झारखण्ड में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर एवं 20 नवंबर को मतदान करवाए जायेंगे तथा 23 नवंबर को परिणामों की घोषणा की जाएगी|
इस चुनाव में महाराष्ट्र में दो गठबंधन के बीच मुकाबला है| एक है महायुति तथा दूसरा है महाविकास अघाड़ी (MVA)|
महायुति में भाजपा, शिवसेना ( शिंदे), एनसीपी (अजित पवार), हैं एवं महा विकास अघाड़ी (MVA ) में शिव सेना( UBT ), कांग्रेस और एनसीपी ( शरद पवार) समाजवादी पार्टी, स्वाभिमानी पक्ष, सीपीएम समेत सात दल हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती के लोगों से अपील की कि वे होने वाले राज्य चुनावों में उनका समर्थन करें|
वहीं झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भी राजनीतिक दलों की तैयारी जोर शोर से जारी हैं। राज्य के मुख्यमंत्री और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन फिर एक बार बरहेट से चुनावी मैदान में उतरेंगे |
महाराष्ट्र एवं झारखण्ड विधानसभा चुनाव में ग्रहों ने अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे तथा हेमंत सोरेन के लिए क्या तय किया है इसे जानने की एक कोशिश करें|
1 – महाराष्ट्र
अजित पवार
नेट से प्राप्त डाटा के अनुसार 22 जुलाई 1959 को आयुष्मान योग तथा तुला लग्न में जन्मे अजित पवार की विधानसभा चुनाव के समय की दशा होगी बुध/ राहु/ केतु की|
दशमांश कुंडली में बुध पर चतुर्थ भाव से गुरु की दृष्टि है तथा एकादश भाव से शनि की दृष्टि है| राहु छठे भाव में होकर चतुर्थेश चंद्र से दृष्ट है| केतु चतुर्थेश चंद्र के साथ है तथा इसका राशि अधिपति गुरु उच्च का होकर चतुर्थ भाव में है|
चतुर्थ ( सीट ऑफ़ पावर) के साथ तीनों का सम्बन्ध बहुत ही अच्छा संकेत दे रहे हैं|
देवेंद्र फडणवीस
नेट से ही प्राप्त डाटा के अनुसार 22 जुलाई 1970 को शोभन योग तथा कन्या लग्न में जन्मे देवेंद्र फडणवीस की चुनावी दशा होगी केतु/ शनि/ गुरु की|
दशमांश कुंडली में केतु तृतीय भाव में चतुर्थेश गुरु के साथ है| केतु का राशि अधिपति मंगल दशम भाव से चतुर्थ भाव पर दृष्टि दे रहा है|
शनि पंचमेश होकर पंचम भाव में नवमेश के साथ स्थित है तथा अष्टमेश से दृष्ट है|
गुरु चतुर्थेश है| तृतीय भाव में केतु के साथ स्थित है|
चतुर्थ, पंचम एवं तृतीय का सम्बन्ध मतदाताओं के बीच उत्साहवर्धन करने वाला ये साबित होंगे ऐसा संकेत दे रहा है| साथ ही साथ लोगों की मानसिकता को अपने हित में कैसे परिवर्तित किया जाये ये बखूबी कर सकेंगे|
उद्धव ठाकरे
नेट से प्राप्त डाटा के अनुसार 27 जुलाई 1960 को वरीयान योग और कन्या लग्न में जन्में उद्धव ठाकरे की चुनाव के समय की दशा होगी गुरु/चंद्र/शनि की|
दशमांश कुंडली में गुरु सप्तम भाव में होकर नवमेश और तृतीयेश से दृष्ट है| चंद्र नवम भाव में चतुर्थेश के साथ है| शनि नवमेश है|
तृतीय भाव के साथ चतुर्थ एवं नवम का संबंध इन्हे भी मजबूत स्थिति में खड़ा कर देने वाला हो सकता है|
परंतु अजित पवार एवं देवेंद्र फडणवीस की कुंडली में चतुर्थ भाव से ग्रहों का संबंध जहाँ मजबूत है वहीं उद्धव ठाकरे की कुंडली में कमजोर है अर्थात उद्धव ठाकरे के लिए सत्ता की कुर्सी तक पहुंचना इन दोनों के वनिस्पत मुश्किल होगा|
2 – झारखण्ड
हेमंत सोरेन
नेट से ही प्राप्त विवरण के अनुसार 10 अगस्त 1975 को जन्मे हेमंत सोरेन की कुंडली धनु लग्न एवं कन्या राशि की है|
झारखण्ड विधानसभा चुनाव के समय इनकी चलने वाली दशा होगी – गुरु/ चंद्र/ शनि की|
जन्म कुंडली में गुरु पंचम भाव में है| चंद्र दशम भाव में एवं शनि नवमेश के साथ अष्टम भाव में है|
दशमांश कुंडली में गुरु द्वादश भाव में होकर चतुर्थेश सूर्य द्वारा छठे भाव से दृष्ट है| चन्द्रमा द्वितीय भाव में है| शनि एकादश भाव में होकर उच्च के पंचमेश द्वारा पंचम भाव से ही दृष्ट है|
दशा, अंतर्दशा एवं प्रत्यंतर दशा तीनों का संबंध चतुर्थ, पंचम, दशम, षष्ठ एवं एकादश से होना यह संकेत दे रहे हैं कि इस चुनाव में इन्हे कमतर नहीं आंका जाये| अचानक से कुछ ऐसी परिस्थितियां बनेंगी जो इनके पक्ष में काम कर जाएगी|
(लेखिका ज्योतिषी, योग और आध्यात्मिक चिंतक हैं)