कौन हैं Koshyari को रिप्लेस करने वाले Governor

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगभग 13 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्तियां की है. वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और लद्दाख के उपराज्यपाल राधाकृष्णनन माथुर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। दरसअल केंद्र सरकार ने कई राज्यपालों का ट्रांसफर किया है। इसमें से मुख्य तौर पर महाराष्ट्र शामिल है। भगत सिंह कोश्यारी ने कुर्सी छोड़ दी है और उनकी झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र की कमान दी गई है। इसी तरह लद्दाख के लिए एलजी पद पर अब बी डी मिश्रा की तैनाती की गई है। वहीं बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय भेजा गया है। इसके साथ ही ब्राह्मण चेहरे के तौर पर शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश की कमान सौंपी गई है। बता दें कि छत्रपति शिवाजी और मराठी समाज के बारे में बी एस कोश्यारी के बयान को विपक्षी दलों ने विवादित बताते हुए मराठी समाज को अपमानित करने वाला बताया था। उसके बाद से ही इस तरह की खबरें आने लगी थी कि बीएस कोश्यारी से इस्तीफे के लिए कहा जा सकता है। वही अब इनकी जगह महाराष्ट्र में रमेश बैस को रिप्लेस किया गया है। आपको बता दे महाराष्ट्र के साथ-साथ 13 राज्यों को नए गवर्नर मिले हैं. रमेश बैस अभी तक झारखंड के राज्यपाल थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *