The News15

MCD की मल्टीलेवल कार पार्किंग में लगी आग का जिम्मेदार कौन?

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

दिल्ली (delhi) में सुभाष नगर (subhash nagar) स्थित एमसीडी (mcd) की पार्किंग में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई. इससे पार्किंग के बेसमेंट (car parking) में खड़ी लगभग 25 कारें जलकर खाक हो गईं.एमसीडी की यह मल्टी लेवल पार्किंग है, जहां सैकड़ों गाड़ियां बेसमेंट से लेकर टॉप फ्लोर तक खड़ी होती हैं. लेकिन इस बीच सवाल ये के की हादसे का आखिर जिम्मेदार कौन है?