Site icon

शादी में वेटर ने 2 से ज्यादा रसगुल्ला देने से किया मना तो घोंप दिया चाकू !

रसगुल्ला

मामला उन्नाव के बांगरमऊ का है. यहां रहने वाले पंकज का बेटा विष्णु शादी समारोह मे वेटर का काम करता है. बांगरमऊ में ही एक गेस्ट हाउस में वो अपना काम कर रहा था. वह यहां रसगुल्ला के स्टॉल पर खड़ा था. तभी गेस्ट हाउस मालिक का बेटा आया और उससे रसगुल्ला मांगने लगा. विष्णु ने उसे दो रसगुल्ले दिए. गेस्ट हाउस मालिक के बेटे को रसगुल्ला इतना भा गया कि उसने पांच रसगुल्ला और मांगा. इस पर विष्णु ने एतराज जताया.

Exit mobile version