मेरठ – सर्किट हाउस बुधवार शाम को समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राहुल भारती से रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सपा ) ने ‘एक चाय मुलाक़ात की,पहल बदलाव की, प्रथम पखवाड़ा में राजनैतिक वार्ता की, सपा नेता सतेंद्र पाल (11 बुढ़ाना विधान सभा )ने डा. राहुल भारती को डा. भीम राव अम्बेडकर का छाया चित्र भेंट किया ओर बुढ़ाना विधान सभा में पी.डी.ए कार्यक्रम पर चर्चा की ओर 31 मई 2025 माता अहिलाबाई होलकर की 300 वी जयंती कल्पना चावला इंटर कॉलेज शाहपुर जनपद मु. नगर में मुख्यअतिथि के रूप में स्नेह आमंत्रण दिया, सपा नेता समाजसेवी आदित्य राणा (सुपौत्र स्व.ठा.यसपाल सिंह पूर्व. सांसद )ने शॉल उढ़ाकर सम्मान किया, डा. राहुल भारती ने कहा की आप सब पी. डी,ए का साथ लेकर सरकार बनवाये, बाबा साहब के सिद्धांत अपनाकर पूरे प्रदेश में विकाश ओर जन जन का सम्मान करेंगे, साथ रहें इसरार चौधरी (सचिव सपा उ. प्र.) किशन सिंह जाटव,(सचिव अनुसूचित जाति सपा ) राजीव भारती(महासचिव छात्र सभा सपा )विपिन चौधरी, (जिलाध्यक्ष सपा मेरठ )शशिकांत गौतम (जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सपा )हिमांशु सिद्धार्थ,संजय कुमार आदि!!
16 मई को निकाली जाएगी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा : प्रवीण लाठर
तिरंगा शौर्य यात्रा के माध्यम से किया जाएगा…