72 घंटे में होगा किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान, सीएम योगी ने जारी किया आदेश 

0
178
Spread the love

द न्यूज 15 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एमएसपी पर गेहूं खरीदना शुरू कर दिया गया है। यह खरीद 15 जून तक होनी है। सरकार द्वारा गेहूं का एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वित्त वर्ष में 60 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदने का लक्ष्य रखा है।  गेहूं बेचने के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण होगा।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद गेहूं खरीद का पैसा 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में भेजने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अधिकारी अपने-अपने जिलों में गेहूं खरीद के सभी प्रबंध करें। उन्होंने कहा है कि भंडारण गोदामों और क्रय केंद्रों पर सुरक्षा के सभी प्रबंध होने चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने गेहूं की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए। गेहूं की खरीद सीधे किसानों  से की जाए दलालों की सक्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोग सुनिश्चित करें एमएसपी से कम पर गेहूं की खरीद नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here