Site icon The News15

2024 में विपक्ष की एकजुटता की क्या हुई रणनीति

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खरगे से मिलने और बात चीत वाले सवाल पर आनंद शर्मा ने कहा की हम एक मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते हमने सभी विपक्षी पार्टियों की देश में चल रही समस्याओं से जूझने के लिए एकजुट किया है, कहा की देश की 63% जनता ने भाजपा (BJP) के खिलाफ वोट किया था, अब विपक्ष ने यह अहसास किया है और साथ में आई है, 2023 साल बीजेपी (BJP) के लिए अच्छा नहीं जाएगा और 2024 में ये जारी रहेगा…

Exit mobile version