भारत (India) में 18 मई 1974 में पोखरण (Pokhran I) का पहला परमाणु परीक्षण हुआ था. इस परीक्षण का नाम ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा (Operation Smiling Buddha) रखा गया था. इस परीक्षण को तत्कालीन वैश्विक राजनैतिक परिदृश्य में एक बहुत बड़ा कदम माना गया था और इसका संबंध भारत के इतिहास की एक छोटी से कहानी से भी है जिसमें बुद्ध की एक विशेष प्रतिक्रिया की भी प्रासंगिकता है. भारत का Smiling Buddha मिशन क्या था और क्यों रखा गया ये नाम ? साथ ही क्या है भारत के पहले पोखरण परमाणु परीक्षण का नाम ? ये सभी जानकारी आपको इस वीडियो में मिलेगी