चरण सिंह
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार जुट गए हैं। अशोक विहार में वह रैली कर वह 45000 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा करने जा रहे हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी देश के लगभग सभी प्रदेशों में अपना होल्ड करने में लगी है पर आप संयोजक केजरीवाल दिल्ली में बीजेपी की चलने नहीं दे रहे हैं। विधानसभा पर तो आप का कब्ज़ा था ही गत दिनों एमसीडी पर भी कर लिया। अब केजरीवाल फिर से विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं।देखने की बात यह है कि भले ही केजरीवाल दिल्ली में बिजली पानी फ्री किये हुए हों। भले ही उन्होंने महिलाओं के लिए बस में सफर फ्री कर रखा हो, भले ही वह महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की बात कर रहे हों, भले ही चुनाव के बाद वह महिलाओं के लिए 2100 रुपए करने जा जा रहे हों, भले ही उन्होंने मौलवियों की तरह पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18000 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा कर दी हो पर बीजेपी इन चुनाव को हर कीमत पर जीतना चाहती है। हर हथकंडा बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आजमाएगी, हो सकता है कि बीजेपी आप की तरह फ्री की योजना की भी घोषणा कर दे। वैसे भी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कह चुके हैं कि उनकी सरकार बनने पर आप की योजनाओं का डबल मिलेगा। पुजारियों के लिए 18000 रुपए की घोषणा करने के बाद बीजेपी ने मांग कर दी कि जितना पैसा मौलवियों को अब तक दिया गया है उतना ही पैसा पुजारियों को दिया जाए। दरअसल कथित शराब घोटाले में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी की छवि बहुत ख़राब हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल के लिए दिक्कत की बात यह भी है बीजेपी के साथ ही कांग्रेस भी उनको घेरने में लगी है। अरविंद केजरीवाल के सामने पूर्व सांसद संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं तो मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा से पूर्व मेयर फरहाद सूरी चुनाव लड़ रहे हैं। जंगपुरा मुस्लिम बहुल सीट है और एमसीडी चुनाव में दिल्ली के मुसलमानों का रुख आप से ज्यादा कांग्रेस की ओर देखा गया था। आज की तारीख में देश के मुसलमान राहुल गांधी को अपना नेता मानने लगे हैं।