What is QR Code Full Form : जानिए क्या है QR Code

What is QR Code Full Form

What is QR Code Full Form : अगर आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हो या फिर आप किसी छोटे शहर में भी रहते हो तो आपने कुछ इस तरह का एक प्लेट देखा होगा यानी QR Code। आज के समय में आप पान-मसाला की दुकानों से लेकर बड़े – बड़े होटलों में आपने इसे देखा ही होगा। Print Out निकलवाते समय WhatsApp से डाटा लेते समय आपने इसका इस्तेमाल किया होगा।

पहले तो जानते है कि QR Code के नाम क्या हैं ?(What is QR Code Full Form?) तो QR Code का पूरा नाम Quick response Code है, QR Code को पहली बार QR Code का प्रयोग जापान में हुआ था।QR Code को स्कैन करने पर वो हमें URL मिलता है यानी की QR Code अपने अंदर URL सजोए रहता है।

अब आप URL के बारे में सोच रहे होंगे कि ये URL क्या होता है? URL का पूरा नाम (uniform resource locator) लेकिन QR Code न केवल URL स्टोर करता है बल्कि इसकी मदद (What Is The Use Of QR Code) से हम आप किसी भी वेब साइट, ई मेल, फोन नम्बर, जगह की लोकेशन, सोशल मीडिया अकाउंट का QR Code बना सकते हैं।

कितना कारगर हैं आपके मोबाइल का डार्कमोड

कैसे करें QR स्कैन –

QR Code स्कैन करने के लिए आज की तारीख में हर फोन में स्कैनर मिल जाते हैं वही आप किसी भी Free App का प्रयोग कर QR Code को स्कैन कर सकते हैं।

What Does QR Code Mean, What Is The Use Of QR Code, What Is QR Code Full Form
What Is QR Code Full Form

QR Code हमें चीजों को ऑनलाइन से ऑफलाइन बदलने में मदद करता हैं उदाहरण के लिए जब भी हम किसी दुकान में पेमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो हमें दुकानदार से बिना कुछ पूछे ही हम उसके अकाउंट में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।

QR Code का मतलब क्या होता हैं? (What Does QR Code Mean) –

कुल मिलाकर QR Code एक कोड है जो कि केवल मशीन को समझ में आ जाने वाली भाषा में क्षपा होता हैं। इसे देखने के लिए आपको कोई भी स्कैनर मशीन चाहिए होगी। अगर हम ध्यान दें तो QR Code को ध्यान से देंखे तो इसमें 3 तरफ पैटर्न दिखाएं और बीच में कुछ कोड जो कि हमें सामान्य आँखों से नही दिखाई पड़ता हैं।

आपने BIG Bazaar और D Mart जैसे सुपर मार्केट वाले शॉप में बार कोड देखा होगा QR Code उसी का अपडेटेड वर्जन हैं बार कोड की सहायता से हम केवल कुछ नम्बर स्टोर कर सकते हैं जैसे कि सुपर मार्केट में हजारों आइटम होते है उन सभी की पहचान करने के लिए यूनिक नम्बर भी दिया जाता हैं। वही QR Code का प्रयोग (What Is The Use Of QR Code) कर हम कई तरह की सूचनाएं स्टोर कर सकते हैं।

What Does QR Code Mean, What Is The Use Of QR Code, What Is QR Code Full Form
What Is QR Code Full Form

आप इसका इस्तेमाल किसी भी वीडियो और गाने या फोटो के लिंक को शेयर कर सकते हैं।
लेकिन QR Code कोड को उपयोग (What Is The Use Of QR Code) करने का फायदा ये है कि इसमें हम काफी मात्रा में सूचनाएं स्टोर कर सकते हैं और ये काफी तेज तरीके से काम करता हैं।

कैसे बना सकते है QR Code –

QR Code को बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता हैं QR Code बनाने के लिए आज की तारीख में हम किसी भी Free एप और Website का प्रयोग कर अपनी जानकारी डालकर उसे QR Code में कन्वर्ट कर सकते हैं।

यहां क्लिक करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको अब आपको QR Code के फुल फार्म (What is QR Code Full Form) से लेकर हर जरुरी जानकारी मिल गई होगी से संबंधित सभी जानकारियां मिल गई होंगी और अब आप अपना QR Code खुद बना लेगें और स्कैन कर लेगें। इस प्रकार की और भी रोचक खबरे पढ़ने के लिए आप बने रहें The News 15 के साथ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

आईपीएस के पति आईआरएस अधिकारी पर हमला!

  • By TN15
  • May 29, 2025
आईपीएस के पति आईआरएस अधिकारी पर हमला!

पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने जताई बातचीत की इच्छा : रणधीर जायसवाल

  • By TN15
  • May 29, 2025
पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने जताई बातचीत की इच्छा : रणधीर जायसवाल

इतिहास रचेगा इतिहास! 

  • By TN15
  • May 29, 2025
इतिहास रचेगा इतिहास! 

Hathras News : दोहरे हत्याकांड में फांसी की सजा!

  • By TN15
  • May 29, 2025

NCLT मुंबई के अफसर समेत 2 गिरफ्तार 

  • By TN15
  • May 29, 2025
NCLT मुंबई के अफसर समेत 2 गिरफ्तार 

40 देशों की सैन्य नेतृत्व के साथ विशेष रूप से होगी बातचीत : CDS

  • By TN15
  • May 29, 2025
40 देशों की सैन्य नेतृत्व के साथ विशेष रूप से होगी बातचीत  : CDS