पश्चिमी दिल्ली ने मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए महिलाओं से ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
2
Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए महिलाओं के साथ ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है और इसकी पहचान मनोज के तौर पर हुई है। पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पिछले महीने की 23 तारीख को वेस्ट जिले की साइबर टीम को एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक महिला ने यह शिकायत दी थी कि मनोज नाम के व्यक्ति ने पहले अपनी बातों के जाल में फसाया और फिर शादी के लिए मुलाकात करने की बात कही और इस दौरान उसने अपनी बातों के जाल में फंसा कर महिला से बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर उसके जरिए उसने काफी पैसे भी निकाल लिए।

बता दे कि शिकायत के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और मनोज की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास करने लगी और इस बीच पुलिस ने उस महिला के अकाउंट से निकाले गए पैसे की बैंक डिटेल की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज निकालकर एक टीम बनाई गई। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में है। पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दे कि पूछताछ के दौरान मनोज ने चौंकाने वाले खुलासे किया और बताया कि शुरू में वह कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और 2017 में उसे मैट्रिमोनियल साइट बनाने का आइडिया आया। इसके बाद उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईडी बनाई और इसके जरिए अलग-अलग लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फांसने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here