मछली पकड़ने गए थे, जाल में फंस गया घड़ियाल!

0
8
Spread the love

 विभागीय हस्तक्षेप के बाद गंगा में छोड़ा गया

संवाददाता/भागलपुर

भागलपुर-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के भारतखंड दुधैला गांव के समीप गंगा के उपधारा में सोमवार को एक घड़ियाल मछुआरों के जाल में फंस गया। मछुआरों ने जब जाल खींचा तो मछली की जगह घड़ियाल को देखकर हैरान रह गए।

घटना से गांव में मचा हड़कंप:

गंगा के उपधारा में घड़ियाल मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग उसे देखने के लिए पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

विभागीय हस्तक्षेप के बाद जल में छोड़ा गया घड़ियाल:

पक्षी विशेषज्ञ ज्ञान चंद्र ज्ञानी ने बताया कि गंगा का वाहन घड़ियाल होता है और यह पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बेहद जरूरी है। वन विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद घड़ियाल को सुरक्षित गंगा में वापस छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here