The News15

जल ही जीवन: एलाइड सिस्टम सॉल्यूशन का मुजफ्फरपुर में जागरूकता कार्यक्रम

Spread the love

मुजफ्फरपुर। जुब्बा सहनी स्थित पार्क होटल में एलाइड सिस्टम सॉल्यूशन ने “जल ही जीवन है” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के तकनीकी पदाधिकारी श्री बसंत कुमार पांडे ने चमत्कारी केंजन वाटर की उपयोगिता और इसके फायदों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शुद्ध जल ही कई रोगों का समाधान है। उन्होंने मुजफ्फरपुर के जल में आयरन और आर्सेनिक की अधिकता के कारण बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं पर भी चिंता जताई।

समस्या के समाधान के लिए संस्था ने कई उपयोगी सुझाव दिए, जिनसे लोगों को इन रोगों से निजात पाने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के प्रतिनिधि श्री सर्वेश कुमार ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा और हेल्थ केयर से संबंधित आवश्यक जानकारियां दीं।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र, नववर्ष की डायरी, और पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री ब्रह्मानंद प्रसाद ने किया।

इस अवसर पर श्री सर्वेश कुमार झा, श्री नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, श्री दिलीप कुमार, डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह, टाटा एआईए के श्री चंदन कुमार कुंदन, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।