The News15

Washington news : पति ने हाथ-पैर बांध कर दिया था जिंदा दफन, ऐपल की घड़ी ने बचाई जान

Spread the love

पीड़ित महिला मरम्मत और हाशियारी दिखाते हुए कब्र से किसी तरह बाहर आने में सफल हुई, इसके बाद उन्होंने अपने ऐपल वॉच से 911पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। पति ने महिला को ऐपल वॉच को डैमेज भी कर दिया था
ऐपल वॉच ने फिर से एक एक यूजर की जान बचाई है। मामला अमेरिका वॉशिंगटन का है। यहां 42 साल की एक महिला यंग सूक को उनके पति ने चाकू मारने के बाद जमीन में जिंदा दफन कर दिया था। महिला इतना कुछ झेलने के बाद भी चमत्कारिक ढंग से जिंदा बच गई। सूक हिम्मत और होशियारी दिखाते हुए कब्र से किसी तरह बाहर आने में सफल हुईं। इसके बाद उन्होंने अपनी ऐपल वॉच से 911 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी।

बेडरूम से घसीटा और डक्ट टेप से बांधा

सूक और उनके पति के बी डिवोर्स और पैसों को लेकर चल रही थी। इसी बीच सूक ने अपने पति को घर से जाने के लिए कहा, जिसके बाद उनके पति को काफी गुस्सा आ गया था। सूक जैसे ही अपने बेडरूम में चेंज करने गॅई उनके पति ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। पति ने सूक के सिर पर कई वार किये और उन्हें जमीन पर पटक दिया। इसके बाद सूक के पति ने उन्हें डक्ट टेप से बांधा और घसीट कर बेडरूम से बाहर ले गया।

हथौड़ा मारकर ऐपल वॉच को किया डैमेज

सूक काफी सदमें थीं लेकिन उनके पति के सिर पर खून सवार हो चुका था। सूक के पति ने उन्हें जान से मारने का फैसला कर लिया था। इसक लिए उसने घायल सूक को जबर्दस्ती वैन में रखा और जंगल में ले जाकर चाकू मारने के बाद उन्हें जिंदा दफन कर दिया। द डेली बीस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पति ने सूक की कलाई पर बंधी ऐबल वॉच को भी हथौड़ा मारकर तोड़ दिया था ताकि वह मदद के लिए कहीं कॉल या मैसेज न कर सकें। हालांकि इसके बाद भी ऐपल वॉच ने सूक का साथ दिया और वह मदद के लिए 911 पर कॉल करने में कामयाब रहीं।

पुलिस को देखते ही सूक ने ली राहत की सांस

सूक ने सब्र से बाहर आते ही आसपास के घरों में जाकर मदद मांगी। 911 पर कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर ने पुलिस को बताया कि कॉलर काफी घबराई हुई थी और वह बात भी नहीं कर पा रही थी। 911 ऑपरेटर ने पुलिस को कॉलर की तरफ से दरवाजा घटखटाने की आवाज आने के बारे में भी बताया। नंबर ट्रेस करके पुलिस सूक के घर तो पहुंची लेकिन उसे वहां सूक नहीं दिखीं। काफी तलाश के बाद सूक को 17 अक्टूबर को एक अजनबी के घर में पाया गया, जहां वह मदद के इंतजार में थीं। पुलिस को देखते ही सूक ने राहत की सांस ली और कहा कि उनका पति उन्हें जान से मारना चाहता है।