Site icon

वॉर्ड सचिवों ने आगामी चुनाव में बिहार का गठबंधन गिराने की दी चेतावनी

लगातार 127 दिन से बिहार के वार्ड सचिव धरना पर बैठे हुए हैं आज उनसे बातचीत करने के क्रम में उन्होंने बिहार के मौजूदा सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने बिहार के राजनीतिक पार्टी को आगाह किया है कि आगामी आने वाला विधानसभा और राज्यसभा चुनाव शिकस्त के लिए तैयार रहें ! किसी वार्ड सचिन ने अपने बातों को रखा, तो किसी ने गाने के माध्यम से सरकार को जगाने का भी काम किया ! देखें पूरी खबर को विस्तार से #thenews15 पर.

Exit mobile version