समस्तीपुर: जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने निकसपुर दुर्गा मंदिर के पास एक चाय दुकान से वांछित पेशेवर अपराधी राहुल कुमार झा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम की धारा-25 (1-बी) ए/26 के तहत मामला दर्ज किया है।
गोलीबारी और जमीनी विवाद के मामले में था फरार:
पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल कुमार झा 21 दिसंबर 2024 को रामापुर महेशपुर (मोरवा उत्तरी) में हुए जमीनी विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना में शामिल था। इस मामले में ताजपुर थाना कांड संख्या-265/24 के तहत 126 (2)/115 (2)/191(2)/192(1)/190/118(2)/117(2)/109/352/351(1) BNS एवं 27 शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह फरार चल रहा था।
अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस:
गिरफ्तार राहुल कुमार झा का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अन्य जिलों में भी उसके रिकॉर्ड की जांच कर रही है। उस पर हत्या, चोरी, शराब व्यापार समेत कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ ताजपुर, सरायरंजन, मुसरीघरारी, मुफ्फसिल, कल्याणपुर और महुआ थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौशम, पुअनि मो. शहबाज आलम, पुअनि राजबंश कुमार, सिपाही लक्ष्मण सिंह, सिपाही राहुल कुमार और सशस्त्र बल की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
पुलिस ने कहा कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।