The News15

नोएडा में पत्नी की हत्या करने वाला वांछित आरोपी 16 वर्ष बाद गिरफ्तार

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। अपनी पत्नी के अवैध सम्बन्धो के शक में प्रेशर कुकर सिर पर मारकर व उसका गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में वर्ष 2008 से फरार चल रहे अभियुक्त संजय जो भेष बदलकर विभिन्न राज्यो में अपने आपको छुपाये हुये था, जिस पर 25000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। थाना फेस 2, पुलिस टीम द्वारा 16 वर्षाे से लगातार फरार चल रहे अभियुक्त जिला अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त जनपद नालंदा बिहार का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि पत्नी की हत्या करने के बाद वह भेष बदलकर विभिन्न राज्यो में अपने आपको छुपाये हुये था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।