The News15

विकास चाहिए या गोलियों की भाषा : अमित शाह

Spread the love

विकास चाहिए या गोलियों की भाषा- अमित शाह

रामनरेश

आरा । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष पर जमकर बरसे।
उन्होने कहा एक तरफ एनडीए के ईमानदार और केंद्र में मंत्री आपके प्रत्याशी हैं तो दूसरी तरफ गोलियों की भाषा बोलने वाले नक्सलियों को बढ़ावा देने वाले माले प्रत्याशी हैं। अब आरा की जनता तय कर ले कि उन्हें विकास चाहिए या गोलियों की भाषा।

 

शुक्रवार को भोजपुर पहुंचे, जहां वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। भोजपुर के एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह के पक्ष में वोट मांगने आये अमित शाह ने कहा कि पीओके हमारा था और हमारा ही रहेगा, बहुत जल्द हम पीओके को भारत मे शामिल कराएंगे।

अमित शाह ने कहा कि एक तरफ एनडीए के ईमानदार और केंद्र में मंत्री आरके सिंह जैसे प्रत्याशी है तो दूसरी तरफ गोलियों की भाषा बोलने वाले नक्सलियों को बढ़ावा देने वाले माले प्रत्याशी हैं। अब आरा की जनता तय कर ले कि उन्हें विकास चाहिए या गोलियों की भाषा। आरके सिंह को मोदी जी ने तीन महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट दिए हैं जिसे बेहतर ढंग से निभाते हुए आरके सिंह पूरे देश मे काम किया और आरा का हर तरफ विकास किये।

अमित शाह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछड़े समाज का अगर कोई विरोधी है तो वह कांग्रेस है। लालू जी उन्हीं की गोद में बैठे हैं। माले जैसे नक्सलियों की पार्टी को आरा से चुनाव लड़ा रहे हैं लालू यादव। यह चाहते हैं कि एक बार फिर जंगलराज स्थापित हो, लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी हैं , बिहार में अब जंगलराज नही आ सकता है।

अमित शाह ने आगे कहा कि मंडल कमीशन को भी ठंडे बस्ते में डाला, राहुल बाबा के पिता राजीव गांधी ने इसका विरोध किया था। नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा, अति पिछड़ा के लिए आयोग बनाया और संवैधानिक पहचान दिलाई। पिछड़ा समाज के आरक्षण पर डाका कांग्रेस ने डाला।

उन्होंने कहा कि लालू जी आप चारा खाकर जेल गए थे, आपके साथी भी भ्रष्टाचार करने वाले हैं। इन्होंने जो खाया है, मोदी जी वापस लाएंगे। अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में क्या हुआ? रातोंरात पिछड़ा समाज का आरक्षण काट दिया। आंध्र प्रदेश में भी चार प्रतिशत उनका आरक्षण काटा। लालू जी ने पिछड़ों के आरक्षण पर लूटमारी किये इसका हिसाब देना होगा।

अमित शाह ने कहा कि मैं आज लालू यादव को पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, लालू जी मंत्री थे। कितना रुपया बिहार को दिया? सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़, जबकि मोदी जी ने 10 साल में 14 लाख 80 हजार करोड़ रुपया बिहार को दिया है। आरक्षण के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि मुसलमानों को शत प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। लालू जी, किसका आरक्षण काट कर दोगे? दलितों का, आदिवासियों का? या पिछड़ा समाज का आरक्षण काट कर दोगे? स्पष्ट करो।