The News15

बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर सुस्त वोटिंग, कुल 48.23% मतदान

Spread the love

2019 के मुकाबले 5 फीसदी कम पड़े वोट

 

अभिजीत पण्डे / भवेश कुमार
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज के तहत आज बिहार में 4 सीटों पर वोट डाले गए। पहले चरण में साल 2019 के मुकाबले 5 फीसदी वोट कम पड़े हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. पहले चरण में बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा सीट पर चुनाव कराए गए। हालांकि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान बिहार के वोटरों के बीच भीषण गर्मी के कारण उत्साह में थोड़ी कमी देखने को मिली।

 

यही वजह रही कि बिहार के चारों लोकसभा सीटों पर ओवरऑल मतदान प्रतिशत 48.23 प्रतिशत रहा।बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक बिहार में 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ। औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 52 प्रतिशत, नवादा में 41.50 प्रतिशत और जमुई में जमुई 50 प्रतिशत वोटिंग हुई।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चुनाव की तुलना में 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि आज प्रथम चरण का पोलिंग शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के द्वारा बताया गया कि अत्यधिक गर्मी के कारण लोग मतदान केन्द्रों तक नहीं पहुंचे।मतदान केन्द्रों पर शेड, पेयजल आदि का पर्याप्त इंतजाम नहीं होना,गांवों में लोगों के घरों से मतदान केन्द्रों की अधिक दूरी,कई इलाकों में लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता की कमी और अलग-अलग जिलों से लोगों का पलायन भी इसका मुख्य कारन रहा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि छह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। इन मतदाताओं को स्थानीय अधिकारियों ने बहुत समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन वहां के मतदाता मतदान के बहिष्कार को लेकर अड़े रहे।
उन्होंने बताया कि जिन बूथों पर मतदाताओं ने विकास कार्यों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया उसमें औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 97, गुरुआ विधानसभा के बूथ संख्या 65, टिकारी विधानसभा के बूथ संख्या 42 एवं 43 के अलावा नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या आठ एवं गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 137 सम्मिलित है। मतदान के दौरान विभिन्न माध्यमों से कुल 53 शिकायत प्राप्त हुआ। सभी शिकायतों को समय पर निष्पादित कर दिया गया।