वैशाली के विवेकानंद चौधरी ने न्यायिक सेवा में रचा इतिहास

0
21
Spread the love

मुज़फ्फरपुर में दिया योगदान

मोहन कुमार सुधांशु

वैशाली। वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के आदमपुर गांव के रहने वाले विवेकानंद चौधरी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। वर्तमान में वे मुज़फ्फरपुर में न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें और उनके माता-पिता को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के दौरान विवेकानंद चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, डॉ. श्यामनंदन चौधरी और सुनीता चौधरी, को देते हुए कहा, “स्वामी विवेकानंद की बात ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रुको’ ने मुझे प्रेरित किया।”

इस अवसर पर जिला पार्षद रूबी कुमारी, सरपंच रामविलास राम, शिक्षक अशोक चौधरी, और दर्जनों अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर विवेकानंद और उनके परिवार को सम्मानित किया।

ग्रामीणों ने इस सफलता को पंचायत और जिले के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने युवाओं से विवेकानंद की लगन और मेहनत से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here