The News15

विश्वभारती जनसेवा संस्थान पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस 

Spread the love

विश्व भारती जनसेवा संस्थान की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एज्ञारकुंड प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत दूधिया पानी में पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। विश्व भारती जन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा और राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ने कहा की वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है जिस तरह से पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग का शिकार हो रहा है और जंगलों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है अगर हम वृक्षारोपण के प्रति सजग नहीं हुए और पेड़ पौधे नहीं लगाए गए तो आने वाले दिनों में हमारी पीढ़ी को इसका खतरनाक परिणाम भुगतना पड़ेगा।

इसी सोच के तहत आज हमारी संस्था ने दर्जनों वृक्ष  लगाया और एक संदेश देने का काम किया की वृक्षारोपण करके ही प्रकृति को बचाया जा सकता है वही संस्था के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि हमारी संस्था के तरफ से पूरे देश के कई जिलों में वृक्षारोपण किया गया है और संस्था के तरफ से जिला अध्यक्षों को जो कार्यभार सोपा गया था उसे उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमरेश चक्रवर्ती संस्था के उपकोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार अशोक कुमार राम, दीपेश कुमार , जितेश अग्रवाल , मनोज शाह, रणजीत सिंह , भोला महतो आदि उपस्थित थे ।