Site icon The News15

विश्व हिन्दू परिषद की उत्तर बिहार प्रान्त कार्य समिति बैठक सम्पन्न

पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। नगर के संत घाट चौतरिया टोला स्थित विवाह भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार की तीन दिवसीय प्रांत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्तर बिहार के सैकड़ो प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा हुई। बिहार के बदलते भौगोलिक स्थिति व जोर शोर से हो रहे अवैध धर्मांतरण पर चिंता जताई गई इस मुद्दे पर कई चरणों मे बैठक कर रणनीति तैयार हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अम्बरीष जी मौजूद रहे। जिन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संकल्प दिलाया कहा कि हमें राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिली है। राज्य स्तर और जिला स्तर पर भी मजबूती मिली है। लेकिन, प्रखंड स्तर पर मजबूती विश्व हिंदू परिषद को प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सभी विश्व हिंदू परिषद के सदस्य को एकजुट होकर गांव-गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा। इस दौरान उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार प्रांत में बैठक आयोजित किए जा रहे थे। जिसमें संगठन सदस्यों को एकजुट किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर मजबूत होंगे तो संगठन एक नई ऊंचाई के शिखर का आगाज करेेंगे, और आगामी विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्षीय कार्यकाल के पूरे होने के पहले ही एक बृहद पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने विश्व हिंदू परिषद के संगठन को तैयार करेेंगा। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि हमें अपने धर्म और दायित्व पर बल देना होगा। हिंदू समाज को हिंदू के लिए खड़ा होना होगा। विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, उसे मजबूत करना और हिंदू धर्म की सेवा करना, उसकी रक्षा करना और हिंदू मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार को प्रोत्साहित करना, तथा गोहत्या का विरोध करना है।
मौके पर विहिप के उत्तर बिहार प्रांती अध्यक्ष संजीव सिंह, सह सत्संगी रामानाथ जी, विभाग मंत्री नीरज कुमार, जिला मंत्री रमण गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, सहमंत्री सोनू कुमार, सुजीत सोनी, आयुष कुमार, रिषु कुमार, अर्जुन मिश्रा, पंकज कुमार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version