Site icon

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

-जनकपुरधाम में श्रद्धांजलि और शांति के लिए प्रार्थना -आम नागरिक भी हुए शामिल

 

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।

कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन पर्यटन स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की शाम विश्व हिंदू परिषद, धनुषा जिला (नेपाल) द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी भाग लिया।

नगर परिक्रमा के बाद यह मार्च जनक मंदिर परिसर में पहुंचा, जहां आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही, घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।

संतोष कुमार साह ने इसे कायराना हमला करार देते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग भी की। गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर, पहलगाम के बैसरन पर्यटन स्थल पर हुए इस आतंकी हमले में तीन विदेशी नागरिकों सहित कुल 28 लोगों की जान चली गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Exit mobile version