विनय कटियार ने कहा – राम मंदिर में आडवाणी और आरएसएस की बड़ी भूमिका

0
102
Spread the love

राम मंदिर निर्माण का श्रेय भले ही कितने नेता लेने में लगे हों खुद बीजेपी ने यह मामला तूल पकड़ रहा है। बीजेपी में ही मंदिर निर्माण का श्रेय राम मंदिर निर्माण आंदोलन के नायक लाल कृष्ण आडवाणी को देने में लग गए हैं। गोवर्धनपीठ जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल न होने के बयान के दो दिन बाद भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा स्पष्ट रूप से कहा है कि राम मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं जाता है। उन्होंनेराम मंदिर आंदोलन में लालकृष्ण आडवाणी और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बड़े योगदान की बात कर नया मामला बना दिया है।

दरअसल विनय कटियार भाजपा के फायरब्रांड नेता और बजरंग दल के संस्थापक हैं। वह फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं। नब्बे के दशक में वह राम मंदिर के प्रमुख चेहरा थे। बाबरी मस्जिद के विध्वंस मामले में नामित 32 आरोपियों में उनका नाम भी शामिल था। लेकिन बाद में मस्जिद विध्वंस मामले में बरी कर दिया गया।

पूर्व सांसद विनय कटियार ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में कहा कि इसका श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। जब ऐसे आंदोलन होते हैं तो इसका श्रेय पूरे संगठन को जाता है। आंदोलन में आरएसएस की बड़ी भूमिका थी। इसने एक संगठन के रूप में नेतृत्व किया, लेकिन इसके अन्य सहयोगी संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने राम मंदिर के लिए आगे काम किया और वीएचपी इसी तरह का काम जारी रखे हुए है। तो इसका श्रेय संघ के स्वयंसेवकों को जाता है।”

उन्होंने कहा कि मैंने ही आंदोलन शुरू किया था और अन्य लोगों को भी इससे जोड़ा था । उन्होंने अपने को आंदोलनकारी नेता बताया। उन्होंने कहा कि उन लोगों में से मैं भी एक हूं जिन्होंने आंदोलन की नींव रखी थी। बाद में और भी लोग जुड़ गये। अब मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। यह आगे बढ़ेगा और मंदिर जल्द ही बनकर तैयार होगा।”

राम मंदिर आंदोलन और बजरंग दल की स्थापना के सवाल पर उन्होंने कहा कि “बजरंग दल का गठन हिंदू समाज के जागरण के लिए किया गया था। इसे राम मंदिर आंदोलन से जोड़ना स्पष्ट था और इसने सक्रिय भूमिका निभाई। मैंने अयोध्या में अपने घर पर बजरंग दल की स्थापना की और संगठन ने वहीं से काम करना शुरू किया। बाद में, यह विश्व हिंदू परिषद (VHP) की युवा शाखा बन गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here