
विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने नीलोखेड़ी क्षेत्र के गांवों का किया धन्यवादी दौरा, लोगों की सुनी समस्याएं
करनाल, (विसु) । नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ- सबका विकास – सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में नॉन स्टॉप विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं और गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यानि अब गांवों में भी शहर जैसी सुविधा मिलनी शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। वर्तमान सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही है।
विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने शुक्रवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान नीलोखेड़ी विधानसभा के निगदु मंडल के गांव डाबरथला व कमालपुर गांवों में दर्जनों कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर जलपान किया और सभी का धन्यवाद किया व उनकी समस्या सुनी। इस अवसर पर विधायक का ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार संकल्पबद्ध है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को हमको मिलकर पूरा करना होगा, इस सपने को साकार करने करते हुए देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल करने का काम करना है। इस मौके पर निगदु मंडल के अध्यक्ष राजपाल हैबतपुर, सुरेश सरपंच, रोक्की, मलखान, चमेल सिंह, बलबीर सीकरी व गांव के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।