महिला दारोगा का ऑन ड्यूटी रील्स का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

मोतिहारी। इस जिले में ही नहीं पूरे सूबे में वर्दी पहनकर गानों पर रिल्स बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे बिहार पुलिस मुख्यालय के सख्त आदेश की धज्जियां उड़ रही है। आदेश है कि वर्दी पहनकर कोई भी वीडियो या रिल्स पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी बनाते हैं तो उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी। लेकिन पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी मानने को तैयार नहीं है। इसी क्रम में मोतिहारी के एक महिला दारोगा का वर्दी में रिल्स बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
ये महिला पुलिसकर्मी अपने काम की वजह से नहीं बल्कि ड्यूटी के दौरान रील्स बनाने के कारण जिले भर में सुर्खियों में हैं। महिला दारोगा ड्यूटी से ज्यादा रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं। चाहे ऑन ड्यूटी वो काम के लिए गई हो या फिर बैंक के इंस्पेक्शन में। दारोगा मैडम को तो रील्स बनाना बेहद ही पसंद है। हद तो ये है कि ये महिला दारोगा की वर्दी में वो भी सरकारी गाड़ी में बिना रोक टोक के रील्स बनाने में व्यस्त रहती हैं।
जानकारी के अनुसार ये महिला दारोगा पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर में तैनात हैं। मैडम को रील्स बनाने का इतना शौक है कि आए दिन वो पुलिस यूनिफॉर्म में कई सारे रील्स बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं। वहीं इधर इस वायरल वीडियो ने पुलिस विभाग के अनुशासन और सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। अधिकारियों का मानना है कि वर्दी में इस तरह के वीडियो पुलिस की छवि को धूमिल कर सकते हैं।
इस मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करना या वर्दी में रिल्स बनाना पूर्णत वर्जित है। इस पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा सख्त निर्देश जारी है। ऐसा करने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाती है। मामला संज्ञान में है। तत्काल महिला दारोगा को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *