
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के शिकारगंज थाने में पदस्थापित एक दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो सामने आते ही एसपी ने मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त दारोगा को निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सिकरहना डीएसपी को देते रिपोर्ट मांगा है। एसपी रिश्वतखोरी और दलाली पर जिरो टालरेंस की व्यवस्था बनाने की मुहिम छेड़ दी है। जाहिर है समय रहते घूसखोर अफसर और दलाल नहीं चेते तो उनकी खैर नहीं है। बताया जाता है कि शिकारगंज थाने के दारोगा पवन कुमार पर विवादित खेत में गेहूं कटनी करवा देने के नाम रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए साक्ष्य में एसपी के पास वीडियो प्रस्तुत किया गया था। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसपी ने उक्त दारोगा को निलंबित करने का आदेश दे दिया।