The News15

टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की जीत की खुशी में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया

Spread the love

अनुप जोशी

रानीगंज- आसनसोल लोकसभा केंद्र से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की जीत की खुशी में और रानीगंज में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया इस मौके पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को हरा अबीर लगाया और आतिशबाजी की इस मौके पर वरिष्ठ टीएमसी पार्षद आलोक बॉस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आसनसोल के साथ-साथ पूरे बंगाल में टीएमसी को जो सफलता मिली है वह इस बात का प्रमाण है की यहां की जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता बंगाल की जनता राजनीति को समझती है और जो सही मायनों में विकास कार्य करते हैं जनता उसी को आशीर्वाद देती है वही एक और टीएमसी पार्षद राजू सिंह ने कहा कि आज सभी भारतवासियों के लिए यह सुकून का दिन है क्योंकि आज भारत के लोगों ने भाजपा को मुंह तोड़ जवाब दिया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं होता वह सिर्फ लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का काम करती है उन्होंने कहा कि देश का युवा कुछ समय के लिए भले भटक गया था लेकिन उसको समझ में आ गया है कि हिंदू मुसलमान या हिंदुस्तान पाकिस्तान के मुद्दे बी बुनियाद हैं उनसे कोई फायदा नहीं होता असली मुद्दा बेरोजगारी महंगाई आदि है लेकिन भाजपा उन मुद्दों को सुलझाने की कभी कोशिश नहीं करती इस वजह से आज देश के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी को यह संदेश दिया है उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी भारतीय जनता पार्टी को पीछे रहना पड़ा है इसी से साबित होता है कि देश की जनता अब जाग चुकी है उन्होंने कहा कि धर्म पर सभी के आस्था होती है भगवान राम सभी हिंदुओं के आराध्य हैं लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम का इस्तेमाल किया उसको भारत के लोगों ने सही तरीके से नहीं लिया और यही वजह है कि आज भारतीय जनता पार्टी के नतीजे इतने खराब आए हैं राजू सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा लगातार दूसरी बार आसनसोल से सांसद हुए हैं अभिनेता के तौर पर उनका पूरा हिंदुस्तान प्यार करता है और एक नेता के तौर पर भी उन्होंने अपनी एक साफ और स्वच्छ छवि बनाई है और संसद के तौर पर उन्होंने आसनसोल के लिए पिछले दो सालों में जो काम किया है वह सब के सामने है वहीं रानीगंज ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सौरव बनर्जी ने कहा कि आज के नतीजे ने यह दिखा दिया कि लोग ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं और आज के नतीजे मेहनतकश लोगों की राय है उन्होंने दिखा दिया कि वह ममता बनर्जी के साथ हैं उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के बड़े नेता दिल्ली से लगभग रोज बैंगल आते थे और दिल्ली पैसेंजर की तरह हो गए थे इसके बावजूद बंगाल के लोगों पर उनका कोई असर नहीं हुआ और बंगाल के लोगों ने भाजपा को नकार दिया