The News15

उप राष्ट्रपति का आगमन 7 को, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी

Spread the love

 बनाया ट्रैफिक प्लान

 ट्रैफिक प्लान का उलंघन करने वाले को होगा जुर्माना: एसपी

राजन द्विवेदी

मोतिहारी। आगामी 07 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति के मोतिहारी आगमन पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट बनाया है। साथ ही उनके कार्यक्रम स्थल महात्मा गांधी एडिटोरियम व उसके परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आज गहन जांच की गई। पुलिस प्रशासन के ट्रैफिक प्लान में ड्रॉप गेट, पार्किंग स्थल एवं बाधित मार्ग निर्धारित कर दिया गया है। जिसके तहत बाधित रहने वाले मार्ग में कचहरी रेलवे गुमटी से कचहरी चौक से बलुआ फ्लाई ओवर तक दिन के 10 बजे अपराह्न 02 बजे तक मार्ग बाधित रहेगी। वहीं दिन के 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बलुआ फ्लाई ओवर से सदर अस्पताल से नगर थाना गोलम्बर से पटेल चौक तक मार्ग अवरूद्ध रहेगा। जबकि पटेल चौक के पास, टाऊन थाना गोलम्बर से मोतीझील जाने वाला रास्ते में (पेट्रोल पंप के पास), हरिशंकर स्मृति द्वार के पास, बलुआ फ्लाई ओवर के दाई एवं बाई ओर (सदर अस्पताल से फ्लाई ओवर की ओर), चांदमारी से बलुआ फ्लाई ओवर जाने वाले छोर पर , कचहरी से बलुआ फ्लाई ओवर जाने वाला सड़क के दाएं एवं बाई ओर, भाहीद स्मृति चौक के पास कचहरी रोड पर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधिश आवास के बगल से मजुराहा जाने वाला रास्ता में, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के आवास के पास अतिथि गृह जाने वाले चौराहा पर, अतिथि गृह के दक्षिणी छोर से मजुराहा जाने वाला रास्ता में, कोर्ट गुमटी रेलवे ओवर ब्रीज के दोनों छोर पर ड्राप गेट बनाया गया है। वहीं
प्रेक्षागृह के सामने ऑफिर्सस कॉलोनी में मंदिर के पास खाली जगह (विश्वविद्यालय पदा०/कर्मी के लिए) पर एक नंबर पार्किंग स्थल बनाया गया है। वहीं दूसरा पार्किंग समाहरणालय परिसर का पार्किंग स्थल, तीसरा कार्यपालक अभियन्ता पथ निर्माण विभाग का कार्यालय परिसर (वीआईपी के लिए) पार्किंग स्थल होगा। वहीं चौथा पार्किंग सहायक अभियन्ता पथ निर्माण विभाग का कार्यालय परिसर ( वीआईपी के लिए) पार्किंग स्थल होगा।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ट्रैफिक प्लान से संबंधित दिए गए सभी निर्देशों का एम्बुलेंस एवं आपातकालीन वाहन के अलावे किसी अन्य के द्वारा अवहेलना करने पर जुर्माना किया जाएगा।