
29 मई को असंध के सालवन में होगा प्रदेश स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह
करनाल, (विसु)। गत 9 मई को गांव सालवन में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए तनाव के कारण हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के चलते स्थगित कर दिया गया था।
इस अवसर पर विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि जब राष्ट्र पर संकट हो, तब हर नागरिक की प्राथमिकता देशहित में खड़ा होना होती है। हरियाणा सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए यह समारोह स्थगित किया गया, क्योंकि उस समय पूरा देश हमारी भारतीय सेना के साथ खड़ा था और नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी थी।
उन्होंने कहा कि अब परिस्थितियाँ सामान्य हो चुकी हैं, इसलिए यह समारोह अब 29 मई 2025 को गांव सालवन में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे।
इस आयोजन की जानकारी देने के लिए आज सैक्टर-8 स्थित राजपूत धर्मशाला, करनाल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजपूत सभा करनाल के अध्यक्ष डॉ. एन. पी. सिंह जी व उनकी संपूर्ण टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन केवल ऐतिहासिक स्मरण नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और स्वाभिमान की भावना को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। आज जब देश विविध चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धा का स्मरण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है। उन्होंने इस मौके पर सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस गौरवपूर्ण अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महाराणा प्रताप जी की वीरता, आत्मसम्मान और बलिदान को नमन करें।