The News15

माल्या से मोदी तक को वरुण गांधी ने बताया ‘धन पशु’

धन पशु
Spread the love

बोले- इनके जीवन वैभव के चरम पर, ‘मजबूत सरकार’ से ऐक्शन की उम्मीद
पिछले कुछ वक्त से सरकार पर हमलावर होने के कारण भाजपा सांसद वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को पार्टी में हाशिये पर कर दिया गया है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए स्टार प्रचारकों की सूची से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है।

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। पिछले काफी समय से अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर बैंकों से कर्ज लेकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी और विजय माल्या को धनपशु बताया है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में ‘मजबूत सरकार’ से एक्शन लेने की उम्मीद की है। गुरुवार को किए गए ट्वीट में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि विजय माल्या: 9000 करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़। आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है। इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘मजबूत कार्यवाही’ की अपेक्षा की जाती है।
बता दें कि वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में जिन तीन नामों का जिक्र है उन सभी पर बैंकों के साथ धोखाधड़ी करके का आरोप है। किंगफिशर ग्रुप के मालिक विजय माल्या पर करीब 9,000 करोड़ और व्यापारी नीरव मोदी पर 14,000 करोड़ की धोखाधड़ी कर विदेश भागने का आरोप है। वहीं एबीजी शिपयार्ड के पूर्व अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल पर भी करीब 23,000 करोड़ का बैंक फ्रॉड करने का आरोप लगा है। पिछले दिनों सीबीआई ने बैंक फ्रॉड करने के आरोप में ऋषि अग्रवाल से घंटों तक पूछताछ की।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से सरकार पर हमलावर होने के कारण भाजपा सांसद वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को पार्टी में हाशिये पर कर दिया गया है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए स्टार प्रचारकों की सूची से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है। इतना ही नहीं दोनों मां और बेटे को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी हटा दिया गया है। पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचले जाने को लेकर भी वरुण गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला था।
इतना ही नहीं उत्तरप्रदेश के पीलभीत से सांसद होने के बावजूद वरुण गांधी कभी भी योगी आदित्यनाथ के साथ नहीं आए। पीलीभीत जिले में हुई योगी की रैली में भी वे शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं वरुण गांधी के कई कार्यक्रमों से भी योगी आदित्यनाथ की फोटो नदारद रही है।