Site icon The News15

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा पराक्रम दिवस और हर घर परिवार – सूर्य नमस्कार अभियान का हुआ आयोजन

इंद्री,23जनवरी(सुनील शर्मा)
एन.सी.सी. इकाई (7 हरियाणा बटालियन के अंतर्गत) द्वारा शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी में पराक्रम दिवस और हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि पराक्रम दिवस महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित है। उनके अदम्य साहस और देशभक्ति को याद करते हुए उन्होंने युवाओं को नेताजी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन रणबीर सिंह ने नेताजी के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके नारे “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का उल्लेख किया, जिसने लाखों भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम में प्रेरित किया। उन्होंने नेताजी के जीवन और आजाद हिंद फौज के संघर्ष को भी विस्तार से बताया।
साथ ही, हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत लगातार दूसरे दिन 12 सूर्य नमस्कार आयोजित किए गए। इस गतिविधि में एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ शहीद उधम सिंह विद्यालय और सर्व विद्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर 7 हरियाणा बटालियन से हवलदार इमरान, प्रोफेसर रमेश और कैडेट्स अरुण, लक्षिका, हिमांशी, तनिष्, समीक्षा, अंकुश, अंजलि, रोहित, मोहित आदि उपस्थित रहे

Exit mobile version