-मैथली ठाकुर और श्रद्धा पंडित करेंगी सुरों से स्वागत
-लोकतंत्र की जननी वैशाली तीन दिवसीय सांस्कृतिक उल्लास में रंगेगी
-उप मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
वैशाली। मोहन कुमार सुधांशु |
लोकतंत्र की जननी वैशाली आज से तीन दिनों तक सांस्कृतिक रंगों में सराबोर होने वाली है। 10 अप्रैल से शुरू हो रहे तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह करेंगे।
इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुति से वैशाली गूंजेगा—मैथली ठाकुर, श्रद्धा पंडित और बी प्राक जैसे बड़े नाम मंच पर अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे। इनके साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी दर्शकों को अपनी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध करेंगे।
उद्घाटन समारोह की झलकियां:
महोत्सव की शुरुआत अविषेक पुष्करणी के तट से की जाएगी, जहां स्थानीय मछुआरे पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर नाव से यात्रा करेंगे। वहां से स्काउट और गाइड बच्चे कलश को लेकर मुख्य मंच तक पहुंचाएंगे। इसके बाद चैता गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।
धार्मिक पहलू:
10 अप्रैल की सुबह बवना पोखरा जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो भगवान महावीर की जन्मस्थली बसोकुण्ड, मुजफ्फरपुर तक जाएगी। वहाँ पूजा-अर्चना और जैन विश्वविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन होगा।
हस्तशिल्प और प्रदर्शनी:
वैशालीगढ़ में महोत्सव के अवसर पर सरकारी और स्थानीय स्तर पर भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें ग्रामीण शिल्पकार, कारीगर और व्यापारियों द्वारा किराना, लकड़ी और हस्तशिल्प से बने उत्पादों की बिक्री की जाएगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भी खास प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
प्रशासनिक तैयारी:
जिले के डीएम यशपाल मीणा, एसपी ललित मोहन शर्मा सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से विशेष मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और बल की तैनाती की गई है।
भीड़ का अनुमान:
महोत्सव में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे जुटेंगे। पूरी वैशाली इन तीन दिनों में उत्सव और उमंग का केंद्र बनी रहेगी।
Leave a Reply