The News15

जेईई परीक्षा में सफलता हासिल की रानीगंज के वैभव ने

Spread the love

 अनुप जोशी

रानीगंज- जेईई एडवांस परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 1800वीं रैंक प्राप्त कर रानीगंज के वैभव सतनालिका ने पूरे शहरवासियों को गौरवान्वित किया है। वैभव ने 99.5% परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं और उन्होंने बताया कि वे आईआईटी दिल्ली,मुंबई,या खड़गपुर में से किसी एक में बीटेक के लिए दाखिला लेंगे।
वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग को दिया। उन्होंने प्रतिदिन 10 घंटे की कठिन पढ़ाई के साथ लगातार मेहनत की। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दुर्गापुर डीएवी से हुई और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए उन्होंने राजस्थान के कोटा से शिक्षा ग्रहण की। वैभव ने अपने भाइयों के सहयोग का भी उल्लेख किया, जो उनकी पढ़ाई में सहायक रहे।
वैभव के पिता विकास और बड़े पापा बंटी उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं। वैभव की मां पूनम देवी भी अपने बेटे पर गर्व कर रही हैं।
सुरक्षा संस्था की ओर से समाजसेवी पूनम सतनालिका ने वैभव को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि विभिन्न कठिन परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित करना संस्था की पुरानी परंपरा है, ताकि उनके परिवार और विद्यार्थियों का हौसला बढ़े।